My story
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
रविवार, 16 अप्रैल 2017
हिंदू मुस्लिम भाई भाई
सड़क छाप होटल की टूटी हुई टेबल पर बैठे दो युवक की एक का नाम रज्जाक और दूसरे का रमुआ टेबल पर शराब का पैग और नमकीन रखी हुई थी दोनों एक एक घूंट पीकर नमकीन खा लेते थे जब दोनों को नशा होने लगा रमुआ बोला यार दोस्त से कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए इसलिए आज मैं तुझे अपने अपने दिल का दुख बताने जा रहा हूं यार जब मैं शराब पी कर अपने घर जाता हूं तो बीवी मुझे रोजाना चप्पल से पीटती है रज्जाक बोला यार यही कहानी अपनी भी है ऐसा करते हैं आज के बाद दोनों शराब छोड़ देते हैं दोनों ने कसम खाई रज्जाक बोला आज से अगर मैं शराब पियूंगा तो सूअर के मीट खाने जैसा होगा और रमुआ बोला आज के बाद मैंने पी तो गाय के खून पीने के समान होगी दोनों दोस्त कसम खाकर अपने अपने घर चले गए और बीवी की मार खाकर सो गए सुबह दोनों ने मिलकर एक दूसरे को अपने अपने दिल की बातें करके अपने अपने काम पर चले गए शाम को दोनों की मुलाकात उसी होटल पर फिर हुई अब दोनों उसी टेबल पर बैठ गए होटल वाले ने गिलास और बोतल फिर रख दी दोनों बोतल की तरफ देख कर मुस्कुराए और बोले चल यार एक एक सिगरेट पीते हैं और अपने-अपने घर चलते हैं सिगरेट पीते पीते रज्जाक बोला यार गिलास में पैग बना कर सिगरेट पीने का मजा ही कुछ और है फिर दोनों ने दोनों गिलास में शराब डाल ली और दोनों सिगरेट पीने लगे अब दोनों गिलास की तरफ देख कर मुस्कुराने लगे रज्जाक बोला यार तू हिंदू है स्कोर सूअर तो खा सकता है और मैं मुसलमान तो गाय का खून पी सकता हूं इसीलिए चल मेरा वाला गिलास तू पकड़ और समझ कि यह सूअर का मीट है और तेरा वाला मैं लेता हूं और यह गाय का खून है अब दोनों की कसम भी बनी रहेगी और और अपना काम भी हो गया अब दोनों एक के बाद एक पैग पीने लगे और बोतल खाली कर दी इसे कहते हैं भाई ही भाई के काम आता है दोनों ने हंस कर बोले हिंदू मुस्लिम भाई भाई
शनिवार, 15 अप्रैल 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)